महाराजगंज, जून 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने कोठीभार पुलिस पर उत्पीड़न व पक्षपात का आरोप लगाया है। इस मामले में एसपी से शिकायत कर जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की। सभासद और पूर्व युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजन विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपने साथ हुई घटना का उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि एक मामले में पैरवी करने पर उनका नाम फर्जी तरीके से एफआईआर में शामिल कर लिया गया, जिसे बाद में सबूत देने पर हटाया गया। इसी तरह भाजपा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पूर्व जिला मंत्री दीपक जायसवाल और दिव्यांग विनोद मद्धेशिया पर भी फर्जी मुकदमे दर्ज करने के आरोप लगे हैं। भाजपा एसटी मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री धर्मनाथ खरवार ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर इन सभी मामलों की निष्पक्ष जां...