रुडकी, जनवरी 24 -- भगवानपुर, संवाददाता। कश्यप एकता समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को तहसील भगवानपुर में धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय पदाधिकारी अजय मेहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस द्वारा समुदाय के लोगों के साथ अभद्रता की गई, जिससे उनमें रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...