कन्नौज, मई 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली पुलिस की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी इलाज में हुई लापरवाही में छात्रा की हुई मौत का मामला ठंडा भी नहीं हो पाया है, कि गुरुवार की शाम एक बार फिर से कुछ महिलाओं ने हाथ में डंडा लेकर कोतवाली का घेराव कर दिया और पुलिस पर अभद्रता करने के आरोप लगाए। गुरुवार की शाम कुछ महिलाएं कोतवाली आ धमकी महिलाएं हाथ में डंडा लिए हुई थी, और उन्होंने कोतवाली गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं महिलाएं सड़क पर बैठ गई, और अब आवागमन बाधित कर दिया। महिलाएं कोतवाली पुलिस पर अभ्रदता करने का आरोप लगा रही थी। काशीराम कॉलोनी निवासी महिला सोनम पत्नी गणेश ने बताया कि वह कई अन्य महिलाओं के साथ असालतनगर में पंचायत करने गई थी। वहां विवाद हो गया। इस बीच किसी ने उनके गले से मंगलसूत्र तोड़ लिया। जिसकी त...