पीलीभीत, अगस्त 12 -- पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाकर कोतवाली में हंगामा, नारेबाजी पीलीभीत। मारपीट के मामले में दबिश देने गई कोतवाली पुलिस पर परिजनों और महिलाओं से अभद्रता के आरोप लगाए हैं। नाराज लोगों ने कोतवाली तक जुलूस निकालकर जमकर हंगामा किया। कोतवाली परिसर में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली गेट पर जाम लगाने का प्रयास किया गया। पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाग गुलशेर खां निवासी विजेंद्र सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि नौ अगस्त को वह अपने भांजे आदर्श निवासी विनायक विहार कॉलोनी जिला अस्पताल के यहां खाने पर गया था। वहां पर रितिक राज, शिवम राज पुत्रगण धर्मेन्द्र, अभिषेक व अंकित पुत्रगण मुन्ने निवासीगण मोहल्ला ड...