बागेश्वर, जनवरी 9 -- पुलिस बल में एकरूपता, अनुशासन और शारीरिक दक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड आयोजित हुई। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने परेड का बारीकी से निरीक्षण किया। परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को दौड़ एवं ड्रिल का अभ्यास कराया गया, जिसमें जनपद के सभी थाना, शाखा, पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाइन के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने प्रतिभाग किया। एसपी ने परिसर स्थित क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक कपकोट मनीष शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...