बलिया, जनवरी 28 -- बलिया। पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि परिहवन मंत्री दयाशंकर सिंह, जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा, डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एसपी ओमवीर सिंह की उपस्थित में ध्वजारोहण हुआ। पुलिस अधीक्षक ने परेड में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी तथा एसपी के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड के दौरान टोलीवार पुलिस कर्मियों ने हर्ष फायरिंग की। पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। परेड में कुल आठ टोलियों ने प्रतिभाग किया इसमें समस्त टोलियों के साथ मोटर साइकिल दस्ता, एसओजी दस्ता, पीआरवी 112 दस्ता, स्पेशल टीम दस्ता, यातायात दस्ता, फिल्ड यूनिट/फॉरेंसिंक टीम दस्ता, रेडियो शाखा, फायर टीम, ...