एटा, अप्रैल 23 -- आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 जनपद एटा के नोडल अधिकारी रहे एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस महानिदेशक की ओर से भेजे गए प्रेषित प्रशस्त्री पत्र को डीएम प्रेम रंजन सिंह ने एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश को सौंपते हुए उनके दायित्वों के बेहतर ढंग से निर्वहन करने एवं पुलिस परीक्षा में अपेक्षित सहयोग की सराहना की। आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के माध्यम से 60,244 पदों पर चयन के लिए 23 अगस्त, 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 13 मार्च 2025 को चयन परिणाम की घोषणा तक संपन्न हुई थी। एटा में एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश को इस परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया था। प्रशासनिक, पुलिस, चिकित्सा, कोषागार तथा शिक्षा विभाग के अधिकारीगण विभिन्न चरणों में पूरी परीक्षा प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराई। एडीएम वित्...