पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता।पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 38 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें से दस मामले निष्पादित किए गए। सात पति - पत्नी को समझा बुझा कर उनका घर फिर से बसा दिया गया। तीन मामलों में पति-पत्नी की जिद को देखते हुए उन्हें थाना अथवा न्यायालय की शरण लेने की सलाह दी गई। मामले को सुलझाने में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य सब इंस्पेक्टर ललिता कुमारी, अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्ययंत्री, जीनत रहमान, प्रमोद जायसवाल, नारायण गुप्ता एवं ने अहम भूमिका निभाई। पीड़ित महिला ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में यह बताया कि फोन पर एक लड़का से इश्क हुआ। उसके बाद लड़का से मिलने लगी। गर्भवती होने पर समाज के दबाव पर लड़का के साथ शादी कर लिया। अब दो लाख रूपया नकद एवं पल्सर गाड़ी की मांग कर रहा है। नहीं द...