पीलीभीत, जुलाई 31 -- पूरनपुर। तहसील सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में आपसी विवाद में अलग-अलग रह रहे दो परिवारों में समझौता करा कर टूटने से बचाया गया। जिसमें प्रथम पक्ष हरी बाबू पुत्र भूगन लाल ग्राम उदयपुर खुर्द द्वितीय पक्ष सोनी शर्मा उत्तरी गोकरन लाल ग्राम सबलपुर खास का आपसी समझौता कराया गया। किरण देवी पुत्री लालता प्रसाद निवासी ग्राम मोहल्ला हबीबगंज का विकास पुत्र फूलचंद निवासी ग्राम खुटार थाना खुटार जिला शाहजहांपुर का समझौता कराया गया। विवाद के कारण काफी समय से यह लोग अलग रह रहे थे।इस दौरान महेंद्र मिश्रा, फखरुल मंजरी ,मुरारी श्रीवास्तव , पवन यादव, आरती राजवंशी ,आरती,ऋतुराज शर्मा , सुनीता वर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...