औरैया, नवम्बर 16 -- औरैया, संवाददाता। विशेष सचिव एवं निदेशक होम्योपैथी शासन के निर्देशानुसार हर माह के द्वितीय रविवार को आयोजित होने वाले एक दिवसीय होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में किया गया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. सुधांशु दीक्षित और जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष गौरव पांडे की देखरेख में आयोजित शिविर में आरआई पारस चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. परवीन ने आधा सैकड़ा से अधिक पुलिस परिवारों के सदस्यों की जांच कर उन्हें आवश्यक होम्योपैथिक दवाएं वितरित कीं। उन्होंने सर्दी के मौसम में होने वाले तीव्र रोगों से बचाव, दवाओं के महत्व और होम्योपैथिक पद्धति से स्वस्थ रहने के सरल उपायों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने भागदौड़ भरी जीवनशैली ...