गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- गाजियाबाद। पुलिस और परिवहन विभाग ने गुरुवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पांच घंटे में 2975 वाहनों के चालान किए और चालकों को नियमों का पालन करने की नसीहत दी। पुलिस ने गलत दिशा में दौड़ रहे 841 वाहनों पर कार्रवाई की। इनमें दोपहिया और व्यावसायिक वाहन शामिल रहे। सड़क पर लापरवाही के अलावा यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आपके आपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने लगातार खबरें प्रकाशित कीं। तीन दिनों तक चले अभियान में गलत दिशा में चलने वाले वाहनों, ओवरलोडिंग समेत कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। इसका संज्ञान लेते हुए गुरुवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। यातायात पुलिस ने गुरुवार सुबह साढ़े नौ से अपराह्...