सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- पुपरी। अनुमंडल पुलिस कार्यालय पुपरी में एसडीपीओ सुनीता कुमारी के नेतृत्व में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न थाने में लंबित कांडों व कुर्की जब्ती वारंट की समीक्षा की गई। साथ ही शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। एएसपी सुनीता ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए पुलिस पदाधिकारी पब्लिक से समन्वय स्थापित करें। ताकि कुरीतियों को दूर किया जा सकें। एएसपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। अपराधी व शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जाए। अपराध गोष्ठी में थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार पुपरी, नेहा कुमारी चोरौत, रूपेश कुमार नानपुर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...