किशनगंज, मार्च 1 -- बिशनपुर। कोचाधामन थाना परिसर में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य लोगों में शिरकत की। इस दौरान थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने कहा कि कोचाधामन पुलिस क्षेत्र के लोगों की सेवा व बेहतर पुलिसिंग को लेकर पूरी सजगता से तत्परता से लगी हुई है। पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। इस दौरान बच्चों के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी पेश किए गए। बेहतर कार्यक्रम पेश करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में कोचाधामन के राजद विधायक मो. इज़हार अस्फी ने भी शिरकत की और उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगो की समस्याओं को...