फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- फरीदाबाद। क्षेत्र में सुरक्षा और जनभागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से चौकी इंचार्ज सेक्टर-28 एवं उनकी टीम द्वारा रविवार को सेक्टर-29 स्थित हनुमान पार्क में पुलिस-पब्लिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में सेक्टरवासियों और आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने सुझाव और समस्याएं रखीं। सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की गई। सेक्टर निवासी दीपक यादव ने बताया कि रविवार को आयोजन बैठक में पुलिस अधिकारियों के समक्ष अनेक मुद्दे रखे गए, जिसमें क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था, बिना नंबर प्लेट और तेज शोर करने वाले दोपहिया वाहनों पर नियंत्रण और किरायेदारों के अनिवार्य सत्यापन को लागू करने की मांग शामिल रही। साथ ही कुछ निवासियों ने देर रात पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर...