गिरडीह, अक्टूबर 18 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। पुलिस पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट धुरैता में तीसरे दिन शुक्रवार को पब्लिक 11 सहित तीन टीमें पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहला मैच स्मार्ट क्लासेस कटरियाटांड़ का निमियाघाट टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्मार्ट क्लासेस की टीम के बल्लेबाज निमियाघाट टीम के बॉलरों के आगे टिक नहीं सके। निर्धारित आठ ओवरों में स्मार्ट क्लासेस की टीम महज 47 रनों का स्कोर खड़ी कर सकी। जवाबी बल्लेबाजी में निमियाघाट की टीम ने जीत का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच पिंकू बने। दूसरा मैच लताकी और पब्लिक 11 टीम के बीच खेला गया। जिसमें पब्लिक 11 को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। मेन ऑफ द मैच देव शर्मा घोषित किया गया। तीसरा मैच निमियाघाट का रुपनाडीह टीम से हुआ। ...