गिरडीह, अक्टूबर 9 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। पुलिस पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू के शानदार आयोजन की तैयारी बुधवार सुबह धुरैता ग्राउंड में एक बृहद बैठक में कर ली गई है। इसके लिए 18 सदस्यीय संचालन समिति बनाई गई है। जिसमें स्थानीय मुखिया प्रदीप सिंह, पंसस अंजन सिन्हा, पंसस टू प्रतिनिधि पंकज यादव, पूर्व मुखिया तूफानी सिंह सहित 18 सदस्यों को रखा गया है। जिसमें 6 सदस्य मार्गदर्शन क्लब धुरैता से हैं। मार्गदर्शन क्लब से पिंटू यादव, अशोक कुमार सिंह, किरमानी आजाद, नरेश कुमार यादव, टिंकू राणा, प्रताप कुमार सिन्हा को रखा गया है। बैठक में टूर्नामेंट की व्यवस्था, ग्राउंड की साज सज्जा, अतिथियों के स्वागत, आंखों देखा हाल एवं लाइव प्रसारण के बाबत विस्तार से चर्चा हुई। संचालन समिति में प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव संरक्षक, सुधीर कुमार सह संरक्षक, पिंटू या...