गिरडीह, अक्टूबर 29 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। बहुत ही ताम-झाम और व्यवस्थाओं के बीच जमुआ के राजाटांड़ धुरैता में दस दिनों से चला आ रहा पुलिस पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा। ग्रांड फिनाले के रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए क्षेत्र के नामचीन हस्तियों के साथ हजारों लोग ग्राउंड में जुटेंगे। खेल स्थल राजाटांड़ धुरैता किसी स्टेडियम से कम नहीं लगता है। मार्गदर्शन क्लब धुरैता एवं खेल संचालन समिति के संयुक्त तत्वावधान में खेल की व्यवस्था बेहतरीन की गई है। हर खेल का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। आंखों देखा हाल की शानदार कमेंट्री की जा रही है। दोनों तरफ पवेलियन में दो दो मंच बनाए गए हैं। वीआईपी अतिथियों के लिए एक बड़ा मंच है। जन प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय सम्मानित जनों के लिए बगल में एक और बड़ा मंच है। स्पॉन्सर्स के लिए बड़े ...