धनबाद, अप्रैल 26 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। विधायक चंद्रदेव महतो ने शुक्रवार को बलियापुर में मॉडल थानाभवन का उद्घाटन किया। कहा कि पुलिस-पब्लिक के आपसी सहयोग से ही समस्या का समाधान संभव है। अपराध पर अंकुश लगाने की बातें कही। डीआइजी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि पुलिस व आम जनता के परस्पर सहयोग से ही समस्याओं का निराकरण संभव है। एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि छोटे-छोटे विवादों का निबटारा ग्रामस्तर पर ही हो। बच्चों को बेहतर संस्कार दें। सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी विधि-व्यवस्था शंकर कामती, डीएसपी एके सत्यम, भाजपा नेत्री तारा देवी, प्रमुख पिंकी देवी, उपप्रमुख आशा देवी, जिप सदस्य उषा महतो, बीडीओ प्रभाषचंद्र दास, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, थानाप्रभारी आशीष भारती, भाकपा माले प्रखंड सचिव मुखिया गणेश महतो, सीमा देवी, मुस्ताक आलम, संतोष रवानी, शीतल दत्ता, ...