गढ़वा, अक्टूबर 31 -- डंडई, प्रतिनिधि। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय, लवाही कला में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना के एएसआई राधा मोहन यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस जवानों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लिया। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम विद्यालय से प्रारंभ होकर लवाही गांव के मुख्य बाजार होते पुनः विद्यालय तक पहुंचकर समाप्त हुआ। मौके पर दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अमिताभ कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम नियमित होते हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं को पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने ...