सहरसा, अक्टूबर 1 -- पतरघट। शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा सम्पन्न कराये जाने के लिए पतरघट पुलिस एवं पस्तपार पुलिस अलर्ट हैं। आयोजित मेला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाए जाने के लिए पतरघट थाना अध्यक्ष शशि कुमार एवं पस्तपार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सोमवार की शाम अपने काफिले के साथ सभी दुर्गा स्थान पहुंचकर स्थिति की जायजा लिया। तथा सभी मेला कमिटी से मिलकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा किया। थाना अध्यक्ष ने कहा किसी भी प्रकार का हुड़दंग मचाये जाने पर सीधा कार्रवाई हगी। किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...