भागलपुर, दिसम्बर 12 -- थाना पर गुरुवार को विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार के नेतृत्व में सीसीटीएनएस का एक दिवसीय पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार एवं थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की देखरेख में यह प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक ने सभी को विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षक डीएसपी विधि व्यवस्था कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायक विनीत कुमार ने सर्वर खोलने और बंद करने का तरीका बताया। इसके अतिरिक्त एफआईआर दर्ज करने, ऑनलाइन एफआईआर अपलोड करने सहित एफआईआर सीट भरने की विस्तृत जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...