हजारीबाग, जुलाई 5 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मोहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस बल और दंडाधिकारी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कटकमदाग सीओ विजय कुमार महतो और संचालन बीडीओ शिव बालक प्रसाद ने किया। इस मौके पर पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहे। इस मौके पर सीओ ने कहा कि त्योहार एक दुसरे के दिल जोड़ने का काम करता है । बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान मुस्तैदी से ड्यूटी करें । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम त्योहार को सभी लोग मिलजूल कर मनाए। इस अवसर पर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि आपस में मिलजुल कर त्यो...