गिरडीह, जून 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अधिक रुपए देने पर दोषी के छूटने एवं ज्यादा रुपए नहीं दे पाने पर गरीब दलित परिवार के लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जेल भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसके विरुद्ध में जेल भेजे गये दलित युवकों के परिजनों ने आंदोलनात्मक कदम उठाया है। बुधवार को परिजन शहर के आंबेडकर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं। धरना पर बैठने वालों में सीता देवी, हेमया देवी आदि अन्य शामिल हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी शिकायत की गई है। मुख्यमंत्री से 10 से 12 जून तक का तिसरी थाना प्रभारी, एसडीपीओ खोरीमहुआ एवं सुनील साव के मोबाइल का कॉल डिटेल निकलवाने का निर्देश एसपी गिरिडीह को देने की मांग की गई है। क्या है मामला: धरना पर बैठे तिसरी थाना कांड संख्या 50/2025 के अभियुक्तों के परिजनों का कहन...