गिरडीह, सितम्बर 19 -- गांडेय। गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गिरिडीह पुलिस के पदाधिकारी गुरुवार को गांडेय बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे और छात्राओं को उनके अधिकार और कानून का पाठ पढ़ाया। इस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कैलाश कुमार महतो, डीएसपी नीलम कुजूर एवं महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय पहुंचे। डीएसपी नीलम कुजूर ने छात्राओं को उनके अधिकार, करियर, बाल विवाह, साइबर क्राइम, डायल 112 एवं अन्य विषयों पर जागरूक किया। कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। मौके पर गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, रौशन कुमार, वार्डन अमन जहां, सह वार्डन परिणीता बारला, शिक्षिका अर्चना कुमारी समेत काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...