गढ़वा, जुलाई 24 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य के चिकित्सक रंजन दास की ओर से थाना परिसर में बुधवार को पुलिसकर्मियों को फर्स्ट एड को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उस दौरान थाना प्रभारी रजनी रंजन सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की अचानक तबीयत खराब होने या दुर्घटना होने पर बीमारी के लक्षण के अनुरूप फर्स्ट एड करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के क्रम में अभियान के दौरान अपनी सेहत का ध्यान रखने और विपरीत परिस्थिति में अपना फर्स्ट एड करने के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष रुप से प्रशिक्षित किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को अक्सर विपरीत परिस्थिति में भी ड्यूटी करना होता है। उससे उनकी अचानक तबीयत खराब होने पर चिकित्सा की व्यवस्था हो पाना मुश्किल हो ...