भदोही, जनवरी 26 -- भदोही, संवाददाता। जनपद के सभी नौ थानों पर माह के चौथे शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान गलन एवं ठंड के बाद भी 67 लोगों ने अपनी फरियाद अफसरों को पहुंच कर सुनाई। लेकिन मात्र आठ (सभी पुलिस से जुड़) को ही त्वरित न्याय मिल सका। बाकियों को आश्वासन की घुट्टी पिलाकर रवाना किया गया। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने ज्ञानपुर तथा अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजवीर सिंह ने ऊंज थाने में फरियाद सुनी। इस दौरान जमीनी विवादों का निस्तारण तेजी के साथ करते हुए कोर्ट में भी सुनवाई तेज करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने सभी प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि जमीन के मामलों में बार-बार शिकायत आने पर दोनों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करें, फिर चाहे वह कोई भी और कितनी ही पहुंच वाला क्यों न हो। साथ ही जवानों को हिदायत दिया कि जमीनी मामलों...