कटिहार, नवम्बर 24 -- डंडखोरा संवाद सूत्र पुलिस द्वारा संध्या गस्ती के दौरान बाइक सवार एक युवक पुलिस के चेकिंग अभियान को देखकर भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में युवक को रोक गया। उस पर शक होने पर बाइक की तलाशी ली गई। बाइक की तलाशी लेने पर सीट के नीचे तहखाना बना कर शराब की तस्करी कर रहा था। तलाशी के क्रम में बाइक के सीट के नीचे से विभिन्न ब्रांडों के 9.285 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। युवक की पहचान पूर्णिया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रौतारा पिपरा गांव निवासी 19 वर्षीय अजीत कुमार के रूप में हुई है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा बाइक को भी जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...