चंदौली, अगस्त 9 -- चंदौली। संवाददाता सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मझवार स्टेशन के पास से मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को 9 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिहार के भभुआ कैमूर जिले के दुर्गावती थाने के माधवपुर निवासी विशाल कुमार सिंह को 9 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ मझवार रेलवे स्टेशन पूर्वी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवपूजन बिंद, र...