बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- आगामी त्यौहारी सीजन में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा शातिर बदमाशों का सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया। सभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के तहत 24 घंटे के दौरान बीते 10 सालों में हत्या, लूट, डकैती, राहजनी, दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले 883 अपराधियों का सत्यापन किया गया। पुलिस के सत्यापन में 89 आरोपी अपने बताए गए पतों से लापता मिले। 102 आरोपियों के अभी भी जेल में होने का पता चला, जबकि 378 आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को संबंधित थाने बुलाकर अपराध न करने की शपथ भी दिलाई गई। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी पर्वों को देखते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में शातिर अपराधियों का सत्यापन कराया जा रहा ...