बिजनौर, जून 21 -- पुलिस ने गुरुवार को थाना अंतर्गत ग्राम अलीपुराजट निवासी मोहम्मद आजम पुत्र मोहम्मद अख्तर की कार रोककर उसके साथ मारपीट करने के बाद छीने गए 80 हजार रुपये की घटना का पुलिस ने खुलासा किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गठित सर्विलांस टीम,स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस के अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए 09 आरोपियों का शामिल होना बताया, जिसमें से पुलिस ने 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।घटना का प्रकरण मारपीट को लेकर हुआ इसके संबंध में अरशद को अपने साथ मारपीट कराने का शक मोहम्मद आजम के ऊपर था।उसने मोहम्मद आजम को सबक सिखाने के उद्देश्य से मारपीट करने के लिए अपने दोस्त लुकमान उर्फ सद्दाम पुत्र याकूब निवासी अलीप...