रुद्रपुर, जुलाई 17 -- खटीमा। झनकट चौकी पुलिस ने बुधवार को गश्त के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। युवक से बरामद बाइक को सीज कर दिया गया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि झनकट चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान पटपुरा-पहेनिया तिराहे पर कंजाबाग जाने वाले कच्चे रास्ते पर उन्हेंने बाइक से आ रहा था उसे रोका। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विजय सिंह निवासी ग्राम सुंदर नगर थाना नानकमत्ता बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 8.84 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...