मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने शाहपुर कट से दो तस्करों को 75 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 272 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की इंटरनेशनल बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई गयी है। दोनों तस्कर स्मैक को शामली सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। तस्कर स्मैक को मुम्बई, दिल्ली व चंडीगढ में भी सप्लाई करते थे।पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मंसूरपुर थाना प्रभारी सुभाष बाबू अत्री ने रविवार की रात्रि चैकिंग के दौरान शाहपुर कट से तस्कर आरिफ व मुकीम निवासीगण कसेरवा थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 272 ग्राम स्मैक को बरामद किया है। बरामद स्मैक की इंटरनेशनल बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रुपए बताई गयी है। तस्कर पि...