मुरादाबाद, जनवरी 24 -- मुरादाबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को भी यातायात नियमों को ताक पर रखकर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि यातायात पुलिस और थानों की पुलिस ने मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 705 वाहन चालकों का चालान काट कर 1 लाख 93 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने, कार चलाते समय सीट बेल्ट न बांधने, बाइक पर ट्रिपलिंग, नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के चालान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...