लखनऊ, फरवरी 12 -- सर्राफा बाजार स्थित पीएन ज्वैलर्स की दुकान से 70 लाख के गहने चोरी कर भागी महिला को चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुर्का पहन कर खरीदारी करने पहुंची महिला को तलाशने के लिए करीब 70 फुटेज खंगाले गए। पता चला कि महिला एक रिश्तेदार के घर आई थी। वहां जेवर छिपाने के बाद गोरखपुर चली गई। चौक पुलिस ने गोरखपुर पुलिस से सम्पर्क कर महिला की फुटेज भेजी। उसके आधार पर आरोपित को दबोचते हुए चुराए गए जेवर पुलिस ने बरामद किए। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की पहचान गोरखपुर राजघाट निवासी अफसरी के रूप में हुई है। पूछताछ में अफसरी ने बताया कि वह आगामीर सराय निवासी रिश्तेदार चुन्नू के घर आई थी। आठ फरवरी को वह चौक सर्राफा बाजार गई। करीब पांच दुकानों में जाकर जेवर देखे। वहां से चोरी करने में सफल नहीं हुई। बाजार घूमते हुए पी...