मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- पुलिस ने अलग-अलग मुकदमो में वांछित चल रहे सात वारंटियों को आपरेशन चक्रव्यूह के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिए। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अभियान आपरेशन चक्रव्यूह के तहत वारंटियों को रविवार के दिन कस्बे के मौहल्ला कस्साबान निवासी रफी,तकी पुत्रगण छांगा,सादिक,अब्दुल कादिर,जीशान को उनके घर से गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर बलवा,मारपीट समेत धाराओं में 2011 में केस दर्ज हुए थे। जो कोर्ट में पेश नही हुए थे। अभियुक्तो के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुए थे। इसके अलावा बसेडा निवासी फरमान व भैंसरहेडी निवासी ताहिर को चेकिंग के दौरान खाईखेड़ी के जंगल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सातो अभियुक्तो को न्यायालय में पेश कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...