छपरा, सितम्बर 21 -- एकमा । स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गंज गांव के एक निजी विद्यालय के समीप शनिवार को 60 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया । थानाध्यक्ष उदय कुमार ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया । शव की पहचान बड़े भाई शंभू राय ने की और कहा कि मेरा छोटा भाई 60 वर्षीय श्री राम राय मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह घूमते घूमते एकमा में आ गया था। नहर के समीप मृत पड़ा था। नवगठित किसान मोर्चा कार्य समिति ने सांसद का किया स्वागत एकमा । छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के निबंधन कार्यालय के समीप चंद्रा मार्ट के परिसर में भारतीय जनता पार्टी सारण पश्चिमी नवगठित किसान मोर्चा कार्य समिति द्वारा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल का स्वागत व अभिनंदन फूल माला पहनकर ओर उन्हें गुलदस्ता अंग वस्त्र देकर स्वागत किया ...