रुद्रपुर, मई 14 -- किच्छा, संवाददाता। एसओजी की एएनटीएफ और स्थानीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान 573 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। बीते मंगलवार को एएनटीएफ और दरऊ पुलिस चौकी इंचार्ज हेम चन्द तिवारी पुलिस टीम के साथ दरऊ चौक चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ग्राम सैजना मोड़ पर एक युवक ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 573 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम होते लाल पुत्र ओम प्रकाश निवासी मोहल्ला साहूकारा नौगावा चौराहा फतेहगंज बरेली बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...