बरेली, मार्च 10 -- पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपी नकली नोटों को बाजार में खपाने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। फतेहगंज पश्चिमी थाने के उप निरीक्षक विश्वदेव सिंह एवं पवन कुमार की टीम ने सूचना मिलने पर टिटौली से सोरहा जाने वाले रोड पर भट्ठा के पास छापा मारकर मोहम्मद यासीन निवासी टिटौली फतेहगंज पश्चिमी एवं अनमोल गुप्ता निवासी बजरिया धौराटांडा थाना भेजीपुरा को हिरासत में लिया। पुलिस ने तलाशी में यामीन से सौ सौ रुपए के 247 नकली नोट एवं अनमोल गुप्ता से सौ-सौ रुपयों के 267 नकली नोट बरामद किए। बरामद कुल 514 नकली नोट 51400 रुपयों के हैं। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह नकली नोट डम्पी निवासी चिटिया जगन्नाथपुर थाना भोजीपुरा से लाते हैं। नकली नोटों को वह क्षेत्र के बाज...