संभल, नवम्बर 13 -- संभल। जिले में पुलिस ने बेहतरीन कार्य करते हुए चोरी और गुम हुए करीब 50 लाख रुपये कीमत के 113 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिसमें एक आईफोन भी शामिल था। जिन लोगों के मोबाइल चोरी या गुम हुए थे, पुलिस ने बुधवार को उन सभी को एएसपी कार्यालय पर बुलाया और कार्यक्रम आयोजित कर सभी को उनके मोबाइल लौटाए। चोरी या गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे, सभी ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की। बुधवार को एएसपी कार्यालय पर सीओ आलोक भाटी के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पुलिस ने बरामद मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे। इस दौरान 105 लोग मौके पर अपने मोबाइल लेने पहुंचे। इस दौरान एएसपी कुलदीप सिंह, साइबर क्राइम थाना प्रभारी अमन सिंह, उपनिरीक्षक बसंत यादव, शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। वर्ष 2024 में उन...