बिजनौर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जहां बहनें भाइयों से सुरक्षा और स्नेह का वचन लेती हैं, वहीं बिजनौर पुलिस ने इस पर्व को एक अनोखे और प्रेरणादायक कार्य से यादगार बना दिया। सर्विलांस सेल ने पिछले कुछ वर्षों में गुम हुए करीब 50 लाख की कीमत के 251 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। खोये मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अभिषेक झा व एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने 251 मोबाइल अपने हाथों से उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। एसपी से मोबाइल पाकर उन्हें उनके मोबाइल लौटाए गए, उनके चेहरों पर संतोष व प्रसन्नता की झलक साफ दिखाई दी। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि पुलिस की भूमिका सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, हम नागरिकों की भावनाओं और उनकी जरूरतों से भी ...