बरेली, मार्च 6 -- भोजीपुरा। भोजीपुरा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नैनीताल हाइवे के गांव अभयपुर से तीन चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 481 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी एसआई संजीव त्यागी और एसओजी के उप निरीक्षक नवीन कुमार, सिपाही ऋषभ चौधरी ने सूचना के आधार पर नैनीताल हाइवे किनारे बसे गांव अभयपुर में छापा मारकर तीन तस्करों को दबोच लिया। तीनों के कब्जे से 481 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों ने अपना नाम अमित गुप्ता निवासी भूड़ थाना प्रेमनगर हाल निवासी बीडीए कालोनी मंदिर थाना प्रेमनगर बताया। दूसरे आरोपी का नाम मुनेंद्र है जो मोहल्ला ठाकुरद्वारा देवचरा का है। तीसरा आरोपी सूरज निवासी ज्वाला कल्यानपुर थान...