बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बलिया, एक संवाददाता। पुलिस ने रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के हुसैनीचक ढाला से दक्षिण बालाचक मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान स्मैक के तीन धंधेबाज को 467 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों के विरुद्ध स्थानीय थाना में एनडीपीएस की धारा के तहत कांड संख्या 473/25 दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि जिला आसूचना इकाई के द्वारा दी गई गुप्त सूचना पर अवध-तिरहुत पथ के बालाचक मोड़ के पास से मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों को अवैध नशीले पदार्थ के साथ वाहन चेकिंग के क्रम में पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना पर बालाचक मोड़ के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई। तभी हुसैनीचक ढाला की तरफ से आ रही एक पल्सर बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस की टीम को देख भागने का प्रयास ...