पटना, अक्टूबर 18 -- पुलिस ने स्मैक की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बेऊर थानाक्षेत्र के साईंचक इलाके से 17 अक्तूबर को दबोचा गया। तस्करों के पास से बरामद 870 ग्राम स्मैक की कीमत खुले बाजार में करीब 45 लाख है। आरोपितों की पहचान मूलरूप से गोपालपुर के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र निवासी संतोष प्रसाद और लखीसराय के रहने वाले अमन कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से स्मैक बनाने वाली सामग्री, रसायन और 80 हजार जब्त किए गए हैं। आरोपित बाहर से मादक पदार्थ लाकर इसकी आपूर्ति पटना में करते थे। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि मादक पदार्थ की बिक्री और तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस को शुक्रवार को बेऊर थानान्तर्गत साईंचक इलाके में ...