कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद शहर भर में पुलिस अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को चार थानाक्षेत्रों में अभियान चलाकर 45 कुंतल पटाखा बरामद किया गया। अकेले मूलगंज में ही पांच जगहों से 100 गत्तों में 40 कुंतल पटाखा मिला है। पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मूलगंज में छापे की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। मेस्टन रोड के बिसाती बजार में अवैध पटाखे से हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने ने शहर भर में छापेमारी शुरू कर दी है। मूलगंज में घटनास्थल के आसपास की गलियों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके, एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने पांच जगहों से 40 कुंतल पटाखा बरामद कर सीज कर दिया। खबर लिखे जाने तक यहां कार्र...