गया, सितम्बर 30 -- बहेरा थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 40 लीटर देसी शराब बरामद किया। साथ ही एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि कोठवारा भूईं टोली में रामस्वरूप मंडल, मरनी देवी, कैलाश मंडल घर की गई छापेमारी में दस, दस लीटर यानि कुल 30 लीटर शराब बरामद हुआ। हालांकि छापेमारी के दौरान तीनों शराब तस्कर फरार हो गए। इधर गुप्त सूचना पर बहेरा गांव में की गई छापेमारी में 10 लीटर शराब के साथ सुनीता देवी को गिरफ्तार किया गया। बाद में आवश्यक कार्रवाई के बाद उक्त महिला तस्कर को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...