मऊ, नवम्बर 27 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक इलामरन के निर्देश और थानाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में दोहरीघाट की साइबर टीम ने गुम हुए दो मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 35 हजार रूपए आंकी गई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इन मोबाइलों की शिकायतें पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने खोजबीन शुरू कर सफलता प्राप्त की। बुधवार को सभी दोनों मोबाइल के वास्तविक मालिकों ललित कुमार गोंड़ निवासी धनौली रामपुर और रामकेश निवासी हेड कैनाल को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...