छपरा, दिसम्बर 5 -- डीसीएम ट्रक में तहखाना बनाकर हरियाणा से शराब तस्कर शराब को मुजफ्फरपुर लेकर जा रहे थे मुफस्सिल थाना पुलिस और पटना की मद्य निषेध की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की छपरा, हमारे संवाददाताl मुफस्सिल थाना पुलिस व पटना की मद्य निषेध टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन के समीप गुरुवार की रात अवैध शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क को पकड़ा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक डीसीएम गाड़ी से लगभग 32 लाख रुपये मूल्य की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो हरियाणा से मुजफ्फरपुर तक शराब की आपूर्ति करने की फिराक में थे। शुक्रवार को सदर अनुमंडल के एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापेमारी...