रुद्रपुर, जून 5 -- काशीपुर संवाददाता। हल्का नंबर एक चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश करेगी। बुधवार की देर रात हल्का नंबर एक चौकी में तैनात एसआई देवेंद्र सिंह सामंत टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब टीम आनंद नगर मालधन नंबर 7 से पहले पढ़ने वाली पुलिया के पास पहुंचे, तो एक संदिग्ध युवक उनको दिखाई दिया। जो कि टीम को देखकर भागने लगा। जिसको टीम के द्वारा कुछ दूरी पर दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम 50 वर्षीय कुलवंत सिंह उर्फ काली पुत्र चरण सिंह निवासी दुर्गापुर थाना कुंडा बताया। कहा कि वह जंगल में लकड़ियां क...