चंदौली, मई 26 -- चंदौली, संवाददाता। जिले में एसओजी, स्वाट एवं सर्विलांस टीम ने विभिन्न स्थानों से कुल 151 गुमशुदा एवं खोए मल्टीमीडिया मोबाइल फोन को बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बतायी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी क्राइम कृष्ण मुरारी शर्मा ने रविवार को शिविर पुलिस लाइन सभागार में बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया। वापस मोबाइल मिलने पर सभी ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। अपर पुलिस अधीक्षक सदर ने बताया कि एसपी आदित्य लांग्हे की ओर से की गई जनसुनवाई के जरिए खोए, गिरे मोबाइलों से संबंधित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए एसओजी, स्वाट, सर्विलांस की टीम को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी का निर्देश दिया गया। इसके लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीमों के अथक प्रयास ...