चंदौली, अगस्त 4 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को रामपुर मचिया में बाउंड्रीवाल के अंदर बोरे में भरकर बिहार राज्य परिवहन के लिए रखे गए करीब 3.5 लाख रुपये कीमत के शराब बरामद किया। वहीं तीन तस्करों को भी धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले में शराब तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के धर पकड़ करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस टीम रविवार को मुखबिर की सूचना पर रामपुर मचिया पहुंचकर 838.56 लीटर शराब बरामद किया। इसे गांव में ही एक शराब ठेके के पास एक बाउंड्रीवाल के अंदर बोरे में छिपाकर रखा गया था। इसकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब को बिहार राज्य में बेचने की तैयारी थी। पुलिस ने मौक...